India Gold Rate: सोने के दाम भारत में कल 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चले गए थे पर आज इसमें कल के मुकाबले कम तेजी देखी जा रही है. सोना आज 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है. वैसे तो भारत में सोना काफी महंगा हो गया है पर दुबई में आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं. यहां भारत में सोने के दाम क्या हैं और दुबई में सोने के दाम क्या हैं -ये आप जान सकते हैं.
देश में क्या हैं आज सोने के दाम
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम देखें तो ये 53 रुपये या केवल 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 55917 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. सोना आज मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और कल के मुकाबले इसके दाम बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. सोने का ये दाम एमसीएक्स पर इसके फरवरी वायदा के लिए है.
चांदी के दाम कहां पर हैं
एमसीएक्स पर चांदी भी कल के मुकाबले आज गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी में आज 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है. एमसीएक्स पर आज चांदी 303 रुपये या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 68597 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के हिसाब से देखे जा रहे हैं.
दुबई में इतना सस्ता सोना मिल रहा है
यूएई की राजधानी दुबई में भी आज सोना सस्ता मिल रहा है और आज यहां के दाम में कल के मुकाबले गिरावट देखी जा रही है. आज दुबई में सोने के दाम देखें तो 2267.50 दिरहम ( यूएई की करेंसी) प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहे हैं. वहीं इंडियन करेंसी रुपये में देखें तो सोना 46951.49 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है.
दुबई में भारत से कितना सस्ता है सोना
भारत में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के लिए आपको 55917 रुपये खर्च करने होंगे और दुबई में इतना ही सोना खरीदने के लिए आपको 46951.49 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के लिए खर्च करने होंगे. लिहाजा अगर हिसाब लगाया जाए तो आपको यहां सोने की खरीदारी पर करीब 8965.51 रुपये की बचत होगी. हरेक 10 ग्राम सोने की खरीदारी पर आपके करीब 9000 रुपये बचेंगे तो ये काफी अच्छी सेविंग हो सकती है.
ये भी पढ़ें