Gold Rate: सोने में आज नया रिकॉर्ड हाई (Gold AT Record High Level) बन गया है और इसके दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं. सोने की ये जोरदार चमक लोगों को हैरान कर रही है लेकिन इसके पीछे ग्लोबल कारण ज्यादा अहम हैं. सोने की ग्लोबल डिमांड के चलते गोल्ड बार, गोल्ड बिस्किट्स, गोल्ड ज्वैलरी सभी के दाम में जोरदार तेजी आ रही है. देश में शादियों के सीजन में सोना महंगा होने से आम लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.
क्या हैं आज सोने के दाम
सोने के दाम इतिहास में पहली बार 57,000 रुपये के पार चले गए हैं और आज सोना कारोबार खुलते ही ऑलटाइम हाई पर चला गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम आज 57030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं. इसमें 215 रुपये की उछाल के साथ 0.38 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. सोने में आज कारोबार खुलने के शुरुआती मिनटों में ही 57046 रुपये तक के सर्वाधिक उच्च स्तर देखे गए हैं. MCX पर सोने के ये दाम इसके फरवरी वायदा के लिए है.
चांदी में आज कैसा है कारोबार
चांदी में भी आज उछाल देखा जा रहा है और ये 316 रुपये या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 68280 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. पिछले हफ्ते चांदी में 70,000 रुपये के लेवल भी पार हो गए थे पर अब उस लेवल से इसमें गिरावट आई है. MCX पर चांदी के ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए हैं.
क्यों आ रही है सोने और चांदी में धमाकेदार तेजी
सोने और चांदी के दाम ग्लोबल बाजारों में भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज कॉमैक्स पर सोना 5.55 डॉलर या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 1934.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी की चमक भी और बढ़ गई है. कॉमैक्स पर चांदी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 23.652 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें