Gold Rate: देश में सोना और चांदी के दाम लगातार ऊपरी दायरे में जाते जा रहे हैं और इसके चलते लोगों के लिए शादियों के सीजन में भी सोने और चांदी की खरीदारी करना मुश्किल हो रहा है. देश में सोने और चांदी के दाम में लगातार आती तेजी का कारण ग्लोबल डिमांड भी है. चांदी और सोने के ग्लोबल रेट में भी तेजी देखी जा रही है और इसके चलते देश में भी सोना-चांदी महंगे होते जा रहे हैं.


देश में आज क्या हैं सोने और चांदी के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना कल के मुकाबले कुछ धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसके तहत एमसीएक्स पर सोना 95.00 रुपये या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ
55807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर सोने के ये दाम इसके फरवरी वायदा के लिए हैं.


चांदी की चमक बढ़ी- दाम चढ़े


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी भी आज जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रही है और इसके दाम आज 70,000 रुपये प्रति किलो के बेहद नजदीक पहुंच गए थे. आज एमसीएक्स पर चांदी 636 रुपये या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 68999 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. इसके ये दाम मार्च वायदा के लिए दिखाई दे रहे हैं. आज चांदी में 69158 रुपये के उच्च स्तर देखे जा चुके हैं.


दुबई में आज क्या हैं सोने के दाम


दुबई में आज सोने के दाम देखें तो यहां आज सोना ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट शुद्धता वाला एक ग्राम सोना आज दुबई में 227.25 दिरहम (यूएई की करेंसी) के रेट पर मिल रहा है. वहीं 10 ग्राम सोने के लिए आपको दुबई में 2272.50 दिरहम का खर्च करना होगा. इस तरह देखें तो कल के मुकाबले दुबई में आज सोना महंगा हुआ है.


भारत के मुकाबले कितना सस्ता है सोना


भारत के मुकाबले देखें तो दुबई में आज भी सोना सस्ते रेट पर ही मिल रहा है. 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के लिए आज आपको दुबई में 46,735.63 रुपये का खर्च करना होगा. जैसा कि पहले बता चुके हैं कि भारत में आज सोने का रेट 55807 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए हैं. इस तरह अगर भारत और दुबई के सोने के रेट का अंतर देखें तो ये 9071.37 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है -(55807-46735.63=9071.37 रुपये सस्ता)


ये भी पढ़ें


Budget 2023: क्या सीनियर सिटीजन्स को मिलने जा रही है इनकम टैक्स, GST पर बड़ी राहत, जानें क्यों?