Gold Rate: सोने के दाम में लगातार आती तेजी के बाद लोगों का यही सवाल है कि क्या अब सोने में ऐसी ही तेजी जारी रहेगी और उनके पास खरीदारी का मौका नहीं होगा. हालांकि पिछले दिनों सोने के दाम ने 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया था लेकिन अब गोल्ड रेट कुछ निचले स्तरों पर आए हैं.
सोने के दाम के 60 हजार तक जाने की है आशंका
पिछले एक हफ्ते से सोने के रेट में गिरावट देखी गई है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अनुमान लगाया जा रहा था कि गोल्ड की कीमतें अगस्त के आखिर तक 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएंगी लेकिन इस हफ्ते की सोने की गिरावट से इस संभावना के थोड़ा धीमा पड़ने का अंदाजा आ रहा है.
इस हफ्ते सोने के दाम
इस हफ्ते के सोने के दाम पर नजर डालें तो इसके 22 कैरेट के लिए दाम 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं और पहले के 56,000 रुपये के मुकाबले कुछ कम है लेकिन अभी भी 50,000 रुपये से ऊपर ही इसके दाम हैं जो आम लोगों की जेब के हिसाब से काफी ज्यादा हैं.
शुक्रवार को सोने के दाम 52,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे. इसमें 0.65 फीसदी की गिरावट देखी गई थी और इसके 22 कैरेट के दाम एमसीएक्स पर 52,478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे.
क्यों लगातार बढ़ रही हैं सोने की कीमतें
सोने की कीमतों में लगातार आ रही तेजी की वजह इस समय वैश्विक वातावरण है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की हलचल और कोरोना संकटकाल के कारण बनी स्थितियों के चलते भी सेफ इंवेस्टमेंट माने जाने वाले सोने को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. डिमांड और सप्लाई में अंतर होने के कारण सोने के दाम में लगातार इजाफा देखा जा रहा है और कहा तो ये जा रहा है कि दीवाली तक इसके दाम 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक के ऊंचे स्तर पर जा सकते हैं.