Gold Price Today: मकर संक्राति के बाद शहनाई का सीजन आ रहा है. इसलिए लोग शादी समारोह के लिए गहने बनवाने लगे हैं. गोल्ड मार्केट भी काफी हॉट है. 24 कैरेट सोने के दाम हफ्ते भर में 850 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गए हैं. चांदी का महत्व भी कोई कम नहीं हुआ है. चांदी की कीमत भी पिछले हफ्ते की तुलना में 1300 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक हो गई है.
MCX पर गोल्ड 78,375 रुपये पर खुला
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का फरवरी फ्यूचर सोमवार को 78,375 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोमवार को खुला. जो पिछली बार बाजार बंद होने के समय से 0.06 फीसदी या 48 रुपये नीचे था. वहीं सिल्वर का मार्च फ्यूचर थोड़ा गिरा हुआ है. यह 92,195 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है जो पिछली बार बाजार बंद होने से 0.34 फीसदी या 311 रुपये नीचे था. हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट उठे हुए हैं. आने वाले यूएस इनफ्लेशन डाटा को ध्यान में रखते हुए डॉलर में उठापटक का दौर जारी है. इस कारण गोल्ड और सिल्वर के रेट में भी काफी उतार-चढ़ाव है. शुक्रवार को गोल्ड और सिल्वर पॉजिटिव रुझान के साथ बंद हुए थे. गोल्ड का फरवरी फ्यूचर कांट्रैक्ट 78,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास बंद हुआ था
आगे भी बढ़त की है संभावना
एक्सपर्ट्स की राय है कि गोल्ड और सिल्वर के रेट में आगे भी बढ़त की संभावना है. कमोडिटी एक्सचेंज पर निकट भविष्य में इनके ऊपर उठते रहने के अनुमान जताए जा रहे हैं. अलग-अलग महानगरों में गोल्ड के बढ़ते रेट को देखते हुए कमोडिटी एक्सचेंज में भी इनके उछाल की संभावना जताई जा रही है. हालांकि ग्लोबल परिस्थितियों के कारण इंटरनेशनल मार्केट और भारत के घरेलू मार्केट दोनों में सोने के भाव पहले ही आसमान छू रहे हैं.
ये भी पढ़ें: