Gold Rate Up: देश में आज सोने और चांदी के रेट जानना जरूरी है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते कल यानी बुधवार को सोना ऑलटाइम हाई लेवल 78900 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था. जहां सोना आज फिर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी के दाम में आज फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 914 रुपये टूटी है यानी करीब 1000 रुपये की गिरावट भी आज ही देखी गई है.


MCX पर सोने का भाव


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर तो सोना 148 रुपये चढ़कर 76812 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ चुका है. आज के ट्रेड में सोना ऊपर की तरफ 76861 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर दिखाई दे रहा है. वहीं चांदी के भाव 914 रुपये गिरकर दिखाई दे रहे हैं और ये 91130 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर आ गया है. 


सोने में खरीदारी के लिए कमोडिटी जानकारों की राय 


शेयर बाजार और कमोडिटी के जानकारों की राय ये है कि सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आगे अच्छा मौका है. हालांकि एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट डिपार्टेमेंट के प्रेसिडेंट-कमोडिटी एंड करेंसी जतीन त्रिवेदी ने कहा, "एमसीएक्स में तेजी के साथ सोने की कीमतें ऊंची रहने से खरीदारी पर असर देखा जाएगा जबकि कॉमेक्स सोना 2675 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा था तो ये और ऊपर जाने की संभावना है."


सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे 


भारत में सितंबर-अक्टूबर-नवंबर के दौरान फेस्टिव सीजन होता है और कई सारे त्योहारों के बाद शादियों का सीजन भी शुरू हो जाता है. कीमती मेटल जैसे सोना-चांदी के रेट में भी उछाल आ जाता है. सोने-चांदी के सिक्कों, मूर्तियां, उपहार आदि की मांग बढ़ने के कारण ऐसा होता है. सोना और चांदी दोनों ही इस समय तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और इनके भाव में जबरदस्त उछाल आया हुआ है.


नोट:-कमोडिटी एक्सपर्ट की राय पीटीआई से ली गई है


ये भी पढ़ें


Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, बजाज ऑटो की 7 परसेंट कमजोरी से ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी टूटा