Gold Rate Today In India: देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, दोपहर 1.30 बजे के बाद भद्रा काल खत्म होने के बाद बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर और राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेने के साथ तोहफे भी लेंगी. अगर भाई या बहन रक्षाबंधन के लिए एक-दूसरे को सोने या चांदी की ज्वैलरी या अन्य कोई आइटम तोहफे में देना चाहते हैं तो आपको आज का सोने-चांदी का भाव जान लेना चाहिए. गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट अपडेट यहां जानिए ....
MCX पर क्या है गोल्ड का भाव
वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव आज चढ़ गया है. अक्टूबर वायदा के लिए सोना 292 रुपये महंगा हुआ है और 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 71667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. आज सोने में 71458 रुपये प्रति 10 ग्राम तक के निचले भाव देखे गए थे.
चांदी के रेट आज खूब उछले
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 791 रुपये या 0.95 फीसदी महंगी होकर 84004 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. ये इसके सितंबर कॉन्ट्रेक्ट का रेट है और ऊपर के भाव देखें तो चांदी 84069 रुपये प्रति किलोग्राम तक गई थी.
आपके शहर में सोने का रेट जानने के लिए यहां देखें-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित दक्षिणी शहर बेंगलुरू में आज सोने के दाम क्या हैं, वो आप यहां जान सकते हैं. इसके साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई से लेकर आंध्र प्रदेश की कैपिटल हैदराबाद के भी सोने के भाव यहां दिए गए हैं. (देखें Table)
शहर का नाम | 24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम | 18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम |
दिल्ली | 72920 रुपये | 66850 रुपये | 54700 रुपये |
मुंबई | 72770 रुपये | 66700 रुपये | 54570 रुपये |
चेन्नई | 72770 रुपये | 66700 रुपये | 54570 रुपये |
कोलकाता | 72770 रुपये | 66700 रुपये | 54570 रुपये |
अहमदाबाद | 72820 रुपये | 66730 रुपये | 54600 रुपये |
लखनऊ | 72920 रुपये | 66820 रुपये | 54700 रुपये |
बेंगलुरू | 72770 रुपये | 66700 रुपये | 54570 रुपये |
पटना | 72920 रुपये | 66820 रुपये | 54700 रुपये |
हैदराबाद | 72770 रुपये | 66700 रुपये | 54570 रुपये |
जयपुर | 72920 रुपये | 66820 रुपये | 54700 रुपये |
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट
ग्लोबल बाजार में गोल्ड-सिल्वर दोनों कीमती मेटल्स महंगे भाव पर मिल रही हैं. कॉमैक्स पर गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 3.55 डॉलर चढ़कर 2541.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं सिल्वर सितंबर कॉन्ट्रेक्ट का रेट 0.268 डॉलर महंगा होकर 29.117 डॉलर प्रति औंस पर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें