Gold Rate: सोना आज भी महंगा तो क्या चूक गए मौका, घबराएं नहीं-आगे खरीदारी के लिए है टाइम
Gold Silver Rate: जिस तरह का रिटर्न गोल्ड ने 2024 में दिया है, उससे कम रिटर्न साल 2025 में मिलता देखा जा सकता है, लिहाजा सोने के दाम में गिरावट आने के बाद खरीदारी का मौका मिल सकता है.
Gold Silver Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है लेकिन इसका असर घरेलू बाजार में सोने-चांदी के रेट पर नहीं है. जियो-पॉलिटिकल तनाव के चलते सोने के दाम में कॉमैक्स पर गिरावट देखी जा रही है और चांदी की चमक भी फीकी हुई है. कॉमैक्स पर गोल्ड के दाम 2648.41 डॉलर प्रति औंस पर हैं और यहां 5.81 डॉलर की गिरावट देखी जा रही है. चांदी के दाम भी मामूली गिरावट के साथ 30.380 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए हैं.
कैसे रहे आज सोने के दाम
सोने की खरीदारी के लिए अगर आज का भाव देखें तो एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 98 रुपये या 0.13 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है और 76925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इस तरह ये फिलहाल 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बिक रहा है.
MCX पर चांदी के रेट
एमसीएक्स पर चांदी का रेट देखें तो ये 314 रुपये या 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 89950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. इस तरह फिलहाल 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से नीचे देखी जा रही है.
देश के चार प्रमुख शहरों में सोने के दाम
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चेन्नईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
अन्य शहरों में इस भाव पर हैं सोने के दाम
अहमदाबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 220 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
बेंगलुरुः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चंडीगढ़ः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
हैदराबादः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
जयपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
लखनऊः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
नागपुरः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
पटनाः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
क्या आगे मिलेगा खरीदारी का मौका
कमोडिटी बाजार के जानकार मानते हैं कि इस बार नए साल के आने के बाद सोने के दामों में हल्की गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा जिस तरह का रिटर्न गोल्ड ने 2024 में दिया है, उससे कम रिटर्न साल 2025 में देखा जा सकता है. सोने के दाम नीचे आने की संभावना है और ऐसे मौके पर आपको खरीदारी का अवसर देखना चाहिए. समय-समय पर सोने में गिरावट के साथ हल्की नरमी देखी जाएगी.
ये भी पढ़े