Gold Rate Today: देश में शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोने की खरीदारी के लिए मांग भी बेतहाशा बढ़ रही है. सोने की खरीदारी करने के लिए अगर आप बाजार जाना चाहते हैं तो आपको आज इसी हफ्ते के मुकाबले सस्ते रेट मिल सकते हैं. आज सोने की खरीदारी के लिए उपयुक्त समय बन रहा है. हालांकि चांदी के दाम में आज तेजी देखी जा रही है. 


क्या हैं सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 191 रुपये या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 56161 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे जा रहे हैं. सोने के ये दाम इसके फरवरी वायदा के लिए हैं. इसी हफ्ते सोने ने 56500 रुपये का अपना ऑलटाइम हाई स्तर छू लिया था और इस हिसाब से देखें तो सोना आज करीब 390 रुपये सस्ता मिल रहा है. एक हफ्ते से भी कम समय में सोने के 10 ग्राम दाम में 390 रुपये की गिरावट मायने रखती है.


चांदी के दाम में भी गिरावट


चांदी के दाम में आज तेजी देखी जा रही है और ये 50 रुपये की मजबूती के साथ 69370 रुपये प्रति किलो के रेट पर देखी जा रही है. चांदी का ये दाम इसके मार्च वायदा के लिए है. चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड में लंबे समय से बढ़त देखी जा रही है और इसी वजह से चांदी के रेट लगातार ऊपर जा रहे हैं. इसी हफ्ते भी चांदी के दाम 70 हजार रुपये प्रति किलो के पार चले गए थे. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कितने गिरे सोने के दाम


कॉमैक्स पर आज सोना 9 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. आज कॉमैक्स पर सोना 1901 डॉलर के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने में आज यहां करीब आधा फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. 


ग्लोबल बाजार में चांदी के कैसे हैं दाम


ग्लोबल बाजार में सोने के दाम तो गिर रहे हैं पर कॉमैक्स पर चांदी आज तेजी के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के दाम 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 24.13 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बने हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 60700 के पार ओपन, निफ्टी 18 हजार के पार खुला