Dubai Gold Rate Today: दुबई में आज सोना भारत के मुकाबले काफी सस्ता मिल रहा है. चूंकि कल ही भारत में सोने के दाम 9 महीने के उच्च स्तर पर आ गए हैं तो भारत में इस समय सोने की खरीदारी करना महंगा सौदा बनने वाला है. आज दुबई में एक ग्राम सोना 218.75 दिरहम का मिल रहा है और इसे भारतीय रुपये में देखें तो इसके लिए आपको 4928.28 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.


दुबई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम (दिरहम और रुपये दोनों में)


दुबई में 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2187.50 दिरहम (UAE की करेंसी) में आपको मिल सकता है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 49282.78 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. भारत में इस समय 10 ग्राम सोने की कीमत 54901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुकी है. लिहाजा दुबई से सोने की खरीदारी करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है. सोना भारतीय करेंसी में लेने पर आपको सस्ता पड़ेगा.  


भारत में क्या हैं आज सोने के दाम


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 55,000 रुपये के नजदीक पहुंच गया है और इस समय 54940 रुपये के रेट पर मिल रहा है. सोने का ये रेट इसके फरवरी वायदा के लिए है. आज सोने में 42 रुपये या 0.08 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.


गोल्ड के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने की 54900-54950 रुपये के बीच ओपनिंग होने के बाद इसमें दिन में 54700-55200  रुपये के लेवल देखे जा सकते हैं. आज सोने के लिए नजरिया ऊपरी दायरे का ही है.


सोने के लिए क्या हो स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः  55000 रुपये के ऊपर खरीदें, लक्ष्य 55200 रुपये स्टॉपलॉस 54900 रुपये 


बिकवाली के लिएः 54700 रुपये के नीचे बेचें, लक्ष्य 54500 रुपये स्टॉपलॉस 54800 रुपये 


सपोर्ट        1- 54500
सपोर्ट        2- 54100
रेसिस्टेंस    1- 55145
रेसिस्टेंस    2- 55390


ये भी पढ़ें


Indian Railways: रेलवे नए साल और क्रिसमस के लिए चलाएगा 51 स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग