Gold Rate Today: सोना खरीदना आजकल फिर से महंगा होता जा रहा है और देश में सोने के दाम फिर से 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आ रहे हैं. भारत में सोने को लेकर जो चाव है, वो किसी से छुपा नहीं है और इसके लिए लोग बड़े जतन करते हैं. हालांकि यहां हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आप सोना खरीदने जाएंगे तो आपको हरेक 10 ग्राम सोने पर 5000 रुपये से ज्यादा की बचत होगी.


दुबई में क्या हैं सोने के दाम


दुबई में सोना खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि यहां हरेक ग्राम सोने का रेट 220.50 दिरहम है और अगर आप भारतीय रुपये में सोना खरीदने के लिए उत्सुक हैं तो आपको इसके लिए 4965.24 रुपये खर्च करने होंगे.


दुबई में 24 कैरेट सोने के दाम


दुबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का दाम 2205 दिरहम (UAE की करेंसी) में मिल रहा है और इसके लिए आपको रुपये में सौदा करना है तो आपको कुल 49652.43 रुपये खर्च करने होंगे.


भारत में सोने के दाम


भारत में सोने के दाम देखें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर ये 54937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. हालांकि कल के मुकाबले भारत में सोना थोड़ा सस्ता हुआ है और इसमें 134 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर सोने का ये दाम फरवरी वायदा के लिए है. 


दुबई और भारत में सोने की कीमत में कितना है अंतर


24 कैरेट वाले सोने के दाम देखें तो दुबई में भारत से 5,284.57 रुपये सस्ता सोना प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. अगर आप 10 ग्राम सोना भी दुबई से खरीदते हैं तो आपको भारत की बजाए ये करीब 5300 रुपये सस्ता मिलेगा. 


गोल्ड लवर्स के लिए स्वर्ग है दुबई 


संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई को सोना खरीदने के लिए आदर्श स्थान माना जाता है और इसकी जानकारी सोना खरीदने की चाहत रखने वाले हर आम और खास को होती है. भारत में सोने को लेकर लोगों में बहुत रुचि है और यहां के कई लोग जब दुबई घूमने जाते हैं तो अपने साथ सोने की खरीदारी करने की इच्छा रखते हैं. ये दीगर बात है कि
कितना सोना आप कस्टम के नियमों के मुताबिक ला सकते हैं-इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें


अल्फाबेट ने किया सुंदर पिचाई की कमाई को लेकर ये एलान, जानें क्या असर पड़ेगा गूगल के CEO की आमदनी पर