Gold Rate: भारत में सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही लोगों की जेब से सोना खरीदने के लिए ज्यादा पैसा निकल रहा है. देश में सोने के दाम अपने ऑलटाइम हाई लेवल के करीब जा रहे हैं और कई वित्तीय जानकारों का मानना है कि ये जल्द ही अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लेगा. ऐसे में आपके पास सस्ता खरीदने के लिए क्या विकल्प है, ये हम आपको बता रहे हैं.


भारत में क्या हैं सोने के रेट


भारत में आज सोने के रेट में अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये 54800 रुपये के पास आ गए हैं. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना फरवरी वायदा के लिए आपको 54720 रुपये का खर्च करना होगा. कल के मुकाबले इसमें 146 रुपये या 0.46 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


दुबई में गोल्ड के रेट क्या हैं


दुबई में आज एक ग्राम गोल्ड का रेट 218 दिरहम (UAE की करेंसी) पर है. अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो ये रेट 4914.73 रुपये प्रति ग्राम के लिए है. दुबई में 24 कैरेट वाले एक ग्राम गोल्ड के लिए 218 दिरहम, 22 कैरेट वाले गोल्ड के लिए 201.75 दिरहम पर हैं और 21 कैरेट वाले गोल्ड के लिए 195.25 डॉलर पर हैं.


दुबई में 10 ग्राम सोने के रेट


दुबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के रेट 2180 दिरहम (AED) पर हैं और इसे भारतीय करेंसी रुपये में देखा जाए तो ये 49147.28 रुपये पर मिल रहा है. 


दुबई में भारत से कितना सस्ता है सोना


दुबई में अगर आप भारतीय करेंसी में सोना खरीदते हैं तो ये भारत के मुकाबले 5572.72 रुपये सस्ता मिल रहा है. दुबई में 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 49147.28 रुपये का है और भारत में इतने ही कैरेट का 10 ग्राम सोना 54720 रुपये पर है. 


सोने के लिए आज क्या हो आपकी रणनीति


शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि सोने के दाम आज 54550-54600 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरू होकर दिन के कारोबार में 54400-54800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं. आज दिन के कारोबार के लिए सोने में ऊपरी लेवल पर रहने का ही अनुमान है.


सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 54600 रुपये, टार्गेट 54800 स्टॉपलॉस 54500 रुपये


बिकवाली के लिएः 54500 रुपये, टार्गेट 54300 स्टॉपलॉस 54600 रुपये


सपोर्ट       1- 54430
सपोर्ट        2- 54280
रेसिस्टेंस    1- 54730
रेसिस्टेंस    2- 54890


भारत में आज चांदी के कैसे हैं रेट


एमसीएक्स पर चांदी का रेट 72 रुपये की तेजी के साथ 0.10 फीसदी चढ़कर 69105 रुपये के लेवल पर देखे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार खुलने के बाद बढ़त पर आया, सेंसेक्स 60,000 के पार निकला, निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला