Dubai Vs India Gold Rate Today: सोने के दाम में आज थोड़ी कमजोरी देखी जा रही है पर देश में सोने-चांदी की खरीदारी में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ ही रहे हैं क्योंकि यहां रेट्स लगातार चढ़ रहे हैं. सोना ही नहीं चांदी भी आजकल महंगी मिल रही है और इसके दम पर देश में दोनों कीमती मेटल्स के कारोबार में उछाल देखा जा रहा है. हालांकि एक बात ध्यान रखने वाली है कि सोना और चांदी अपने ऑलटाइम हाई लेवल से सस्ते ही मिल रहे हैं. 


दुबई में सोने के दाम कहां पर हैं


दुबई में आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 219.25 दिरहम (यूएई की करेंसी) पर हैं और इसके 10 ग्राम सोने के दाम देखें तो इसमें 2192.50 दिरहम का खर्च आएगा. वहीं सौ ग्राम सोने की खरीदारी के लिए आपको 21925 दिरहम चुकाने होंगे.


भारतीय करेंसी रुपये में जानें कितने का मिलेगा दुबई में सोना


अगर आप भारतीय करेंसी में दुबई में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यहां सोना खरीदना भारत से सस्ता ही पड़ेगा. दुबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना रुपये में खरीदेंगे तो 1 ग्राम सोने के लिए 4947.29 रुपये देने होंगे. इसके अलावा 10 ग्राम सोने के लिए आपको 49472.86 रुपये का खर्च करना होगा. वहीं 100 ग्राम सोने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी और 4,94,728.64 रुपये का कुल खर्च करके आपको ये सोना मिल जाएगा.  


भारत में कितने हैं सोने के दाम 


भारत में आज सोने के दाम देखें तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आपको कल के मुकाबले सस्ता पड़ेगा. सोना आपको यहां 54893 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिलेगा. ये दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हैं और फरवरी वायदा के लिए हैं. इसके अलावा चांदी के दाम भी आज गिरावट के साथ नजर आ रहे हैं और 70,000 रुपये के आसपास आ गए हैं.


भारत में चांदी के दाम


भारत में चांदी के दाम आज 145 रुपये या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 69656 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं. चांदी जल्द ही 70,000 रुपये का स्तर छू सकती है.


भारत के मुकाबले दुबई में कितना सस्ता है सोना


भारत के मुकाबले दुबई में आज सोना खरीदेंगे तो आपको अच्छी खासी बचत हो सकती है. 10 ग्राम सोने की खरीद पर आपको 5420.14 रुपये की बचत मिल सकती है और आप हरेक 10 ग्राम सोने की खरीद पर करीब 5500 रुपये की सेविंग कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Happy Birthday Ratan Tata: क्यों अधूरी रही रतन टाटा की प्रेम कहानी और शादी तक नहीं पहुंची बात !