Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत भी लुढ़की, जानें क्या रह गए हैं रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,842 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 25.21 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
नई दिल्ली: नरम वैश्विक रुख के चलते गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 48,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले बुधवार को सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी 390 रुपये गिरकर 64,534 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. यह बुधवार को 64,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,842 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 25.21 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मजबूत डॉलर के दम पर सोना का भाव नीचे चल रहा है.’’
विश्लेषकों के मुताबिक कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर हाल में हुई प्रगति से इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीदों को बल मिला है और इस वजह से सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. डॉलर में मजबूती की वजह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली.