Gold Return: सोने को लेकर भारत में लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है और इसके लिए ग्राहक अपनी गाढ़ी कमाई या जमा पूंजी से गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं. अगर भारत में सोने की खरीदारी का औसत किसी देश की कुल जीडीपी के बराबर हो जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि सोने के इतने अच्छे ऐसेट क्लास में होने के बावजूद आम लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे क्योंकि ज्यादातर भारतीय गोल्ड की ज्वैलरी में तो पैसा लगा देते हैं लेकिन इसमें निवेश करने से हिचकते हैं. 


सोना 14 साल की ऊंचाई पर जा पहुंचा- करा रहा धांसू कमाई


14 सालों में सोने में सबसे ज्यादा तेजी इस साल देखी जा रही है और सोना 28-29 फीसदी की उछाल इस पूरे साल में दिखा चुका है. गोल्ड रेट में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन इनसे सोने के रिटर्न पर कोई असर नहीं देखा जा रहा है. इस दीवाली तक सोने की कीमतों में और उछाल आने की संभावना है क्योंकि ग्लोबल बाजार में भी सोना पूरी चमक बिखेर रहा है. दीवाली के पांच दिनों के त्योहार में धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा के चलते भारतीयों को गोल्ड ज्वैलरी या सोने का सिक्का-मूर्तियां वगेरह खरीदना जरूरी लगता है और इसी के चलते डिमांड खूब ऊपर जाती है. 


सोने का रिटर्न जानकर हैरानी हो जाएंगी


सुनहरी मेटल सोने की बात करें तो ये काफी शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिला रहा है जिसके दम पर ये सबसे शक्तिशाली निवेश ऐसेट्स की गिनती में अक्सर टॉप पर ही रहता है. सोना का रिटर्न जानकर आपको हैरानी भी होगी और खुशी के साथ अफसोस भी हो सकता है-अगर आपने सोने में निवेश नहीं किया हो तो...




दरअसल एक साल में सोने ने 29 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इस साल अभी (15 अक्टूबर 2024) तक सोना 21 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिला चुका है. वहीं सबसे ज्यादा हाईलाइट के तौर पर देखें तो 3 साल का रिटर्न 62 परसेंट का है जो अच्छे-खासे ऐसेट क्लास में भी आसानी से नहीं मिल पाता है. शेयरों को अपवाद समझकर ये बात समझनी चाहिए कि शेयर बाजार में जितना अच्छा रिटर्न है, उतना जोखिम भी है, वहीं सोने को हमेशा से सेफ ऐसेट क्लास समझा जाता है. इस समय वैश्विक टेंशन के दौर में भी सोना 1 हफ्ते में 2 फीसदीस और एक महीने में 4 फीसदी का रिटर्न तो दे ही चुका है.


क्या राष्ट्रीय-क्या अंतरराष्ट्रीय हर तरफ सोने की चमक बरकरार


सोने का जलवा ऐसा है कि वो देश में ही नहीं विदेश में भी जमकर कमाई करा रहा है. भारत में आज के सोने के रेट देखें तो ये मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 346 रुपये महंगा होकर 76,701 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड रेट 0.48 फीसदी चढ़कर 2675 डॉलर प्रति औंस पर आ चुका है और लगातार ऊपरी दायरे में ट्रेड कर रहा है.


ये भी पढ़ें


7th pay Commission: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स का इंतजार होगा खत्म, महंगाई भत्ता बढ़ने का आज ऐलान मुमकिन