Gold Return: अगले साल सोना देगा 18 परसेंट तक रिटर्न, चांदी बनाएगी और ज्यादा रईस
Gold Return: बीते संवत यानी 2080 में सोने ने जैसा रिटर्न दिलाया है वो कमाल का रहा है. अगर साल दर साल के नजरिए से देखें तो सोने के दाम और रिटर्न बेमिसाल रहे हैं.
Gold Return: संवत 2081 की शुरुआत दिवाली के दिन से हो चुकी है और बीते संवत यानी 2080 में सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स ने कमाल का रिटर्न दिलाया है. इस समय सोना घरेलू बाजार से लेकर ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त रिटर्न दिला रहा है और इसके साथ ही ये अपने सुरक्षित ऐसेट होने के पैरामीटर पर खरा उतर रहा है. सोने के दाम इस संवत में 82,000 रुपये के करीब पहुंच गए हैं और सोने के निवेशकों के चेहरे तो खिले हुए हैं लेकिन इसके खरीदारों के लिए ये महंगाई के नए-नए पैमाने गढ़ रहा है.
संवत 2081 में सोना देगा 18 परसेंट तक रिटर्न
संवत 2081 में सोना का रिटर्न कुल 18 परसेंट तक रिटर्न देने वाला है. ऐसा आर्थिक जानकारों और कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है. बीते संवत यानी 2080 में सोने ने जैसा रिटर्न दिलाया है वो कमाल का रहा है. अगर साल दर साल के नजरिए से देखें तो सोने के दाम और रिटर्न बेमिसाल रहे हैं. साल दर साल आधार पर सोना 32 फीसदी तो चांदी 39 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे चुकी है.
अगली दिवाली तक 18 फीसदी रिटर्न के साथ करेंगे कमाई
संवत 2081 जब खत्म होगा यानी अगली दिवाली तक सोने में 18 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है. कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स की कीमतें लगातार ऊंची होती जा रही हैं. अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. सोना अगर अपने इसी अंदाज से आगे बढ़ता रहा तो ये बॉन्ड यील्ड को तो आउटपरफॉर्म कर ही रहा है, काफी सारे स्टॉक्स से ज्यादा रिटर्न देने वाला ऐसेट क्लास साबित होता रहेगा.
सोने की खरीदारी के लिए आपके पास गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड कॉइन या बिस्किट-बार जैसा निवेश का ऑप्शन ज्यादा कारगर तरीका है. इसके दम पर आप बिना मेकिंग चार्ज के झंझट वाले निवेश को भुना सकते हैं और जब बेचेंगे तो फालतू के डिडक्शन चार्ज से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Rupee Record Low: अमेरिकी चुनाव अपडेट के बीच रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, अब RBI के दखल की आस