Gold Sale on Akshaya Tritiya: ज्वैलर्स के खिले चेहरे, अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 40 फीसदी का उछाल
Gold Sale on Akshaya Tritiya: सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद ग्राहकों ने सोने की खरीदी की, क्या ज्यादा बिका यहां जानिए

Gold Sale on Akshaya Tritiya: इस साल 2023 में अक्षय तृतीया का पर्व दो दिन मनाया गया. 22 और 23 अप्रैल को चले इस पर्व में ज्वैलर्स के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद लोगों ने पीली धातु को खरीदा. हालांकि लोगों ने अपनी पॉकेट का ख्याल रखते हुए भारी की जगह हल्की ज्वैलरी को खरीदने पर ज्यादा ध्यान दिया.
सोने की सेल से बंपर कमाई
इतने समय से सोने के हल्के पड़े बाजार में अक्षय तृतीया के चलते तेजी देखने को मिली है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल ( जीजेसी ) के चेयरमैन संयम मेहरा ने दी. संयम मेहरा ने बताया कि लोगों ने इस साल अपनी जेब को ध्यान में रखते हुए सोने की खरीदारी की है. इस अक्षय तृतीया पर भारी ज्वैलरी की अपेक्षा हल्की ज्वैलरी की मांग में बढ़त देखी गई, लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों ने ओवरऑल डिमांड को नहीं घटाया.
हॉलमार्किंग से सेल बढ़ी
जीजेसी के चेयरमैन संयम मेहरा ने अक्षय तृतीया पर हुई गोल्ड सेल पर कहा, "इस साल लोगों ने दो से लेकर आठ ग्राम तक की ज्वैलरी खरीदी. साथ ही हॉलमार्किंग की वजह से सोने की बिक्री में पॉजिटिव बूस्ट मिला है". आपको बता दें कि सरकार ने नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से सोने की बिक्री के लिए हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है.
पिछले साल के दाम
देखा जाए तो पिछले साल 2022 में पड़ी अक्षय तृतीया से अब तक सोने के दामों में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले साल 3 मई को मनाई गई अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने की कीमत 50,808 रुपये थी. जो कि इस साल लगभग 20 फीसदी बढ़कर 60,880 रुपये हो गई.
डिजिटल गोल्ड की भी बढ़ी मांग
अक्षय तृतीया ने इंवेस्टर्स का ध्यान मुख्य रूप से डिजिटल गोल्ड की ओर भी खींचा. इस शनिवार 22 अप्रैल को सोने की कीमत 60,000 रुपये के पार थी, लेकिन इंवेस्टर्स ने गोल्ड में इंवेस्ट किया. इस बार ज्यादा म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ईटीएफ में ज्यादा निवेश देखने को मिला.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

