Gold Silver Rate: सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दाम में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चांदी करीब आधा फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रही है. सोना भी चौथाई फीसदी के आसपास की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल का असर घरेलू बाजार के दामों पर आ रहा है जिससे सोना-चांदी में बढ़त है.
वायदा बाजार में सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.22 फीसदी की उछाल के साथ 50979 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. चांदी भी आज महंगी हुई है और ये एमसीएक्स पर 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 60,823 रुपये के रेट पर कारोबार कर रही है. दोनों ही कीमती मेटल के ये रेट दिसंबर वायदा के लिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4.05 डॉलर यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 1,680.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चमकीली मेटल चांदी 0.048 डॉलर की तेजी के साथ 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 20.832 डॉलर प्रति औंस पर दिखाई दे रही है.
कमोडिटी बाजार पर जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के 50700-51200 रुपये के बीच में कारोबार करने की उम्मीद है और गोल्ड के लिए नजरिया ऊपरी दायरे में कारोबार करने का ही है.
गोल्ड के लिए आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 50900 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 51200 स्टॉपलॉस 50800
बिकवाली के लिएः 50700 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 50500 स्टॉपलॉस 50800
सपोर्ट 1- 50485
सपोर्ट 2- 50360
रेसिस्टेंस 1- 51100
रेसिस्टेंस 2- 51350
गोल्ड खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
ये भी पढ़ें