Investment in 2025: साल 2024 में सोने और चांदी का फाइनेंशियल मार्केट में बढ़िया परफॉर्मेंस रहा. इस दौरान सोने-चांदी ने सेंसेक्स, सरकारी बॉन्ड समेत निवेश के कई अन्य विकल्पों से अच्छा रिटर्न दिया है. एक तरफ यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी है, ईरान और इजरायल में भी घमासान है, महंगाई आसमान छू रही है, ऐसे में लोगों ने इंवेस्टमेंट के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने-चांदी में भर-भरकर निवेश किया. बीते साल वित्तीय बाजार में सोने ने 27 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.


इस साल भी सोने-चांदी में इंवेस्टमेंट से फायदा


अब रही बात साल 2025 की, तो जानकारों ने सुझाया है कि अगर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने-चांदी में अधिक इंवेस्ट करना होगा. थोड़ी-बहुत रिस्क लेने की क्षमता रखने वाले इंवेस्टर्स अपने टोटल अमाउंट का 50 परसेंट लार्ज कैप में इंवेस्ट करें और बाकी 35 परसेंट सोने में और 15 परसेंट चांदी में निवेश कर दें. इससे पैसा डूबेगा भी नहीं और एक निश्चित रिटर्न पाने की उनकी उम्मीद भी बनी रहेगी.


सोने पर अधिक रिटर्न की उम्मीद बरकरार


सैमको सिक्योरिटीज के अपूर्व शेठ ने इस बारे में बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए कहा, दुनिया में इस वक्त जिस तरह जंग का माहौल है इसे देखते हुए समझदारी इसी में है कि इंवेस्टर्स 2025 में सोने में अधिक निवेश करें क्योंकि तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी वैल्यू बनी रहती है, यह मूल्य का एक अविश्वसनीय भंडार है. इसके अलावा, दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंक भी अपने रिजर्व में सोने को स्टोर कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में इस पर अधिक रिटर्न की उम्मीद बनी रहती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों ने मिलकर साल 2024 में 500 टन से अधिक सोना खरीदा है. 


चांदी भी कर सकती है शानदार परफॉर्मेंस


सोने की ही तरह इंडस्ट्री में अधिक डिमांड और सप्लाई में कमी होने के कारण 2025 में चांदी के भी शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद जताई जा रही है. मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी मानव मोदी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, चांदी में गिरावट जरूर आई है, लेकिन यह खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मध्यम से लंबी अवधि के लिए घरेलू मार्केट में चांदी का भाव 1,11,111 रुपये से लेकर 1,25,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकता है. इसका सपोर्ट प्राइस 85000 - 86000 रुपये प्रति किलो है. 12-15 महीने की अवधि और गिरावट होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए चांदी खरीदने की सलाह दी जा रही है. 


इक्विटी और डेट फंड्स में निवेश


रही बात इक्विटी की, तो यह लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर विकल्प है. निवेशकों को विश्लेषकों की तरफ से सलाह लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करने की सलाह दी जा रही है. वहीं अगर डेट फंड्स की बात करें, तो मिराए एसेट शेयरखान के दुआ का कहना है कि 3-4 साल के टेन्योर के लिए निश्चित आय वाले फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प होगा क्योंकि रिजर्व बैंक के ब्याज दर में कटौती के बाद यील्ड कर्व नीचे आ जाएगा. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें:


स्विगी का नया एप SNACC पहुंचाएगा 15 मिनट में खाना, बढ़ते मुकाबले में आया एक और खिलाड़ी