घरेलू बाजार में दोनों प्रमुख कीमती धातुओं सोना और चांदी के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी का ट्रेंड आज सोमवार को भी एमसीएक्स पर दिख रहा है. चांदी के भाव में तो आज जबरदस्त तेजी दिख रही है.


एमसीएक्स पर आज सोना-चांदी के भाव


एमसीएक्स पर 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर के कॉन्ट्रैक्ट में आज करीब 0.18 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वायदा कारोबार में सोना सुबह 73,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा सौदा भी मजबूती के साथ शुरुआती सेशन में 90,008 रुपये प्रति किलोग्राम बोला जा रहा था. चांदी के भाव में एमसीएक्स पर आज 828 रुपये (करीब 1 फीसदी) की तेजी आई हुई है.


इस कारण आज चढ़े हैं भाव


घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी का मुख्य कारण विदेशी बाजार में भाव मजबूत होना है. पिछले सप्ताह से बनी तेजी के लिए मुख्य रूप से विदेशी संकेतों को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. अमेरिका में सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कटौती की जल्द शुरुआत होने की उम्मीद ने सोना-चांदी को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है. इस कारण विदेशी बाजार में दोनों कीमती धातुओं की मजबूत मांग निकल रही है, जिससे भाव में लगातार तेजी आ रही है.


विदेशी बाजार में आज सोना-चांदी का हाल


कमॉडिटी एक्सचेंज सेंटर यानी कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर (दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 0.20 फीसदी की बढ़त लेकर 2,580.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को तो भाव 2,585.99 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह चांदी (सिल्वर कॉमेक्स दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 1.07 फीसदी के फायदे के साथ 31.405 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.


एक सप्ताह में इतना चढ़ गया भाव


सोना और चांदी दोनों के भाव में पिछले सप्ताह से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 2 हजार रुपये तक की तेजी देखी जा चुकी है, जबकि इस दौरान चांदी के भाव में 6,400 रुपये की तेजी आई है.


प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव (Gold Price Today):


बेंगलुरू: 74,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई: 74,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली: 75,030 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता: 74,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई: 74,880 रुपये प्रति 10 ग्राम


प्रमुख शहरों में आज चांदी के भाव (Silver Price Today): 


चेन्नई: 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई: 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली: 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता: 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम


ये भी पढ़ें: सोने-चांदी के गहने खरीदें या रुक जाएं कुछ दिन, ताजा भाव जानकर करें फैसला