सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू बाजार में दोनों प्रमुख कीमती धातुओं सोना और चांदी के भाव में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर दोनों कीमती धातुओं के भाव आज शुक्रवार के कारोबार में गिरे हुए हैं.


एमसीएक्स पर आज सोना-चांदी के भाव


एमसीएक्स पर 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर के कॉन्ट्रैक्ट में आज करीब 0.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वायदा कारोबार में सोना 246 रुपये के नुकसान के साथ 75,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह 5 दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा सौदा भी नुकसान में ट्रेड कर रहा था. चांदी के भाव में एमसीएक्स पर आज 549 रुपये (करीब 0.59 फीसदी) की गिरावट आई हुई है और भाव 92,115 रुपये पर आ गया है.


इस कारण आज आई गिरावट


दरअसल दोनों कीमती धातुओं के भाव में बीते दिनों शानदार तेजी आई है. एक दिन पहले सोना और चांदी दोनों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे. उसके बाद उच्च स्तर के दबाव के चलते आज कुछ करेक्शन दिख रहा है. हालांकि एनालिस्ट मान रहे हैं कि सोना और चांदी के भाव आने वाले दिनों में भी मजबूत बने रहने वाले हैं. ब्याज दरों में कटौती और भू-राजनीतिक तनाव से सोना को सपोर्ट मिलता रहेगा, जबकि चांदी की औद्योगिक मांग तेज बनी हुई है.


विदेशी बाजार में आज सोना-चांदी का हाल


कमॉडिटी एक्सचेंज सेंटर यानी कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर (दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2,687.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (सिल्वर कॉमेक्स दिसंबर 2024 कॉन्ट्रैक्ट) 0.78 फीसदी के नुकसान के साथ 32.096 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.


एक सप्ताह में इतना चढ़ गया भाव


सोना और चांदी दोनों के भाव में पिछले सप्ताह से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में करीब 2 हजार रुपये की तेजी देखी जा चुकी है, जबकि इस दौरान चांदी के भाव में 2,300 रुपये की तेजी आई है.


प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव (Gold Price Today):


चेन्नई: 77,031 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली: 77,183 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता: 77,035 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई: 77,037 रुपये प्रति 10 ग्राम


प्रमुख शहरों में आज चांदी के भाव (Silver Price Today): 


चेन्नई: 1,03,600 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई: 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम
दिल्ली: 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता: 98,800 रुपये प्रति किलोग्राम


ये भी पढ़ें: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर आया नया अपडेट, सरकार ने बताया- जरूरत के हिसाब से होगा फैसला