Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में सोना (Gold) जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज सोने में 900-980 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है. देश के कई प्रमुख सर्राफा बाजार जैसे जवेरी बाजार, जयपुर का बाजार आदि सोने की खरीदारी के लिए बेहद मुफीद साबित हो रहे हैं जहां सोना सस्ता हो गया है. 


MCX पर सोने-चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम आज सपाट है और कल के ही लेवल पर है. एमसीएक्स पर सोना 2 रुपये गिरकर 50,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. सोने का ये दाम अगस्त वायदा के लिए है. वहीं चांदी  213 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिखाते हुए 59,326 रुपये प्रति किलो के रेट पर आ गई है. चांदी का ये दाम जुलाई वायदा के लिए है.


मुंबई के जवेरी बाजार में सोना सस्ता
मुंबई के जवेरी बाजार में 22 कैरेट सोना आज 900 रुपये की गिरावट के साथ 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 980 रुपये सस्ते होकर सीधा 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गए हैं.


दिल्ली में सोने के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना आज 900 रुपये की गिरावट के साथ 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 930 रुपये सस्ते होकर सीधा 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गए हैं.


हैदराबाद में सोना सस्ता
हैदराबाद में 22 कैरेट सोना आज 900 रुपये की गिरावट के साथ 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है. वहीं 24 कैरेट सोना 980 रुपये सस्ते होकर सीधा 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गए हैं.


सूरत में सोने 1000 रुपये सस्ता सोना
गुजरात के शहर सूरत में 22 कैरेट वाला सोना आज 900 रुपये की गिरावट के साथ 46,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाला सोना आज पूरे 1000 रुपये की गिरावट के साथ 51030 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है.  


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर पर आया, शुरुआती कारोबार में 78.87 ₹ प्रति डॉलर तक गिरा


Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, निफ्टी 15700 के नीचे