Gold Silver Price: सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं आज तेजी के दायरे में कारोबार करती नजर आईं हैं. सोना जहां मामूली तेजी के साथ बंद हुआ वहीं चांदी में 130 रुपये से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी उतार चढ़ाव भरे ट्रेड पर दिखाई दे रहे हैं.
सोने में 30 रुपये की मामूली तेजी के साथ ट्रेड बंद
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 50,818 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 50,788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी 133 रुपये मजबूत होकर बंद हुई
चांदी की कीमत भी 133 रुपये बढ़कर 61,717 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 61,584 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी-सोना का हाल
इंटरनेशनल मार्केट में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,848 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 22.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बिना किसी बदलाव के स्थिर रहा.
क्या है कमोडिटी के जानकार का कहना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज- कॉमेक्स में सोने की कीमतों में कल रात आई तेजी को दिखाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोना के भाव में 30 रुपये की तेजी आई. है. तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.17 फीसदी नीचे चल रही थी जिससे सोने में कारोबार कमजोर देखने को मिला है. आगे चलकर सोने के दाम में और उतार-चढ़ाव भरा ट्रेड देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Kaam Ki Baat: मकान की तरह कार पर भी ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका