Gold Silver Price: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज ज्वैलर्स के चेहरे पर रौनक है क्योंकि सोना और चांदी (Gold and Silver) दोनों कीमती धातुओं में आज उछाल देखा जा रहा है. सोना तो 52300 रुपये के लेवल के पास आ गया है और चांदी भी 62,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है. 


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 52,596 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है और इसमें जोरदार खरीदारी से अच्छा रुझान बना हुआ है. सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स आज तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं.


चांदी में आज कैसा है कारोबार
एमसीएक्स पर चांदी के रेट में 0.76 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 62,000 रुपये प्रति किलो के रेट को पार कर गई है. चांदी के रेट 62,040 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रहे हैं. चांदी की इंडस्ट्रियल मांग में तेजी आने के चलते भी इसके दाम में उछाल आ रहा है.


जानें आपके शहर में क्या हैं सोने-चांदी के रेट
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
बंगलुरू में 24 कैरेट सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 53470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
सूरत में 24 कैरेट सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
पुणे में 24 कैरेट सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 52670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.


सोने पर आज जानकार की राय
शेयरइंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि 52300-52400 के लेवल पर खुलने के बाद आज सोना 52200-52700 के लेवल के बीच कारोबार कर सकता है. आज के लिए सोने में ट्रेडिंग का नजरिया ऊपर का ही है. 


सोने के लिए आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटजी


खरीदारी के लिएः 52400  के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 52600 स्टॉपलॉस 52300


बिकवाली के लिएः 52200  के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 52000 स्टॉपलॉस 52300


सपोर्ट     1- 52030
सपोर्ट     2- 51820
रेसिस्टेंस   1- 52560
रेसिस्टेंस   2- 52800


ये भी पढ़ें


WPI Inflation: महंगाई से राहत, अक्टूबर में थोक महंगाई दर घटकर 8.39 फीसदी पर आई; खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती