Gold Silver Price Closing: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना का भाव 133 रुपये घटकर 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
जानें चांदी की कीमतों में कितनी रही गिरावट
इसी तरह चांदी की कीमत भी 664 रुपये टूटकर 59,781 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,445 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
कमोडिटी जानकारों का क्या है कहना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 133 रुपये की गिरावट आई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,833 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 21.24 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहकर बंद हुई है.
सोने चांदी में निवेशक तलाश रहे हैं सेफ इंवेस्टमेंट ऑप्शन
सोना और चांदी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं लेकिन कमोडिटी जानकारों का मानना है कि सोने चांदी की कमजोरी जल्द ही रुक सकती है और ये उछाल के रास्ते पर वापस आ सकते हैं. सोने में सेफ इंवेस्टमेंट को जानकर निवेशक इस ओर आकर्षित हो रहे हैं और डॉलर की बढ़ती कीमतों के बाद सोना सस्ता हो रहा है तो इस और लोगों को अच्छा विकल्प नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें