Gold Price Today: साल खत्म होने से पहले सोने-चांदी के भाव में जारी है उठापटक, जानें शुक्रवार में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Price: इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी में शुक्रवार के दिन तेजी देखी जा रही है. आज गोल्ड का हाजिर भाव 1,817.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और इसमें आज 0.64 फीसदी की तेजी देखी गई है.
![Gold Price Today: साल खत्म होने से पहले सोने-चांदी के भाव में जारी है उठापटक, जानें शुक्रवार में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स Gold Silver Price Decrease on 30 December 2022 in early trading sessions know sone chandi ke bhav Gold Price Today: साल खत्म होने से पहले सोने-चांदी के भाव में जारी है उठापटक, जानें शुक्रवार में गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/80f57b65d32b1cee365f051fb7af44631672381419707279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price on 30 December 2022: पिछले कुछ दिनों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के प्राइस (Gold Silver Price) में बढ़त दर्ज की जा रही है, लेकिन भारतीय MCX में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव में उठापटक का दौर जारी है. मार्केट खुलने के बाद सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे पहले सोने की बात करें तो यह आज 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करना शुरू किया. सोना 54,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद इसके रेट में गिरावट दर्ज की गई और यह 54,886 रुपये पर पहुंच गया. फिलहाल सुबह 11:30 बजे MCX में गोल्ड हरे निशान पर कारोबार कर रहा है और फिलहाल 24 कैरेट सोना 55,032 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Price) पर है. वहीं कल सोना MCX में 214 की तेजी के साथ 54,975 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार में चांदी के भाव में भी 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 69,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद यह गिरकर 69,561 रुपये पर पहुंच गया और सुबह 11:30 बजे तक चांदी 69,805 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. कल चांदी MCX में 767 की बढ़त के साथ 54,975 रुपये (Silver Price Today) पर बंद हुआ था.
इंटरनेशनल मार्केट में हरे निशान पर कारोबार कर रहा सोना
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी में शुक्रवार के दिन तेजी देखी जा रही है. आज गोल्ड का हाजिर भाव 1,817.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और इसमें आज 0.64 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं सिल्वर की बात करें तो इसमें भी आज तेजी दर्ज की जा रही है. आज चांदी 23.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और इसमें आज कुल 1.79 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
जानें कल कैसा था कल सर्राफा मार्केट का हाल
आपको बता दें कि गुरुवार के दिन भारतीय सर्राफा मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है. कल सोना 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं दिल्ली के सर्राफा मार्केट की बात करें यहां सोने के प्राइस में 21 रुपये की मामूली गिरावट के बाद यह 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कल बंद हुआ है. वहीं चांदी में 464 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 69,117 रुपये प्रतिकिलो ग्राम पर कल बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Sah Polymers IPO: आज खुल गया साल 2022 का आखिरी आईपीओ, जानें ग्रे मार्केट में कैसा है संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)