Gold-Silver Price: खुशखबरी! 1500 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी भी फिसलकर आई 56000 के करीब, चेक करें रेट्स
Gold-Silver Price Update: पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद गोल्ड की कीमतों में करीब 1500 रुपये की गिरावट आई है. आइए चेक करें आज का रेट-
Gold-Silver Price Down: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली है. पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद गोल्ड की कीमतों में करीब 1500 रुपये की गिरावट आई है. अगर आपका भी ज्वैलरी या फिर गोल्ड खरीदने का प्लान है तो इस समय अच्छा मौका हो सकता है. आइए चेक करें कितनी आई गिरावट-
क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?
आपको बता दें 4 जुलाई को गोल्ड का भाव 52339 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा 9 जुलाई को गोल्ड का भाव 50853 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने की कीमतों में 1486 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
चांदी हुई 1500 रुपये से ज्यादा सस्ती
इसके अलावा चांदी के रेट्स की बात करें तो सिल्वर का भाव 4 जुलाई को 58013 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, 9 जुलाई को सिल्वर का भाव 56427 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी की कीमतों में 1586 रुपये की गिरावट आई है.
जल्द 2500 रुपये तक महंगा हो सकता है सोना
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि गोल्ड की कीमतों में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.
खरीदारी से पहले चेक करें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
EPFO ने बनाया खास प्लान, 30 जुलाई को देशभर के 73 लाख पेंशनधारकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी!