Gold Price Today: इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है. अगर आपका भी आने वाले दिनों में गोल्ड की ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो जान लें कि सोने का क्या भाव हो गया है. 


कैसा रहा सोने का भाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस हफ्ते 8 अगस्त को गोल्ड का भाव 52184 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 12 अगस्त को सोने की कीमत 52461 रुपये प्रति 10 ग्राम थी तो इस हिसाब से गोल्ड की कीमतों में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखने को मिली है 


कितनी महंगी हुई चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो 8 अगस्त को चांदी का भाव 58,106 रुपये प्रति किलोग्राम था. इसके अलावा 12  अगस्त को चांदी का भाव 58,352 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. तो इस हिसाब से चांदी की कीमतों में करीब 246 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है. 


घर बैठे चेक कर सकते हैं रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


सोना खरीदने से पहले जानें ये बात
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Akasa Air के उद्घाटन पर आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर दिखे थे झुनझुनवाला, 12 महीने में तैयार किया था अकासा को...


Rakesh Jhunjhunwala की मौत के बाद मार्केट के एक्सपर्ट ने दी श्रद्धांजलि, शेयर बाजार बनाई अलग पहचान