Gold-Silver Price Hike: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हफ्तेभर से लगातार गोल्ड (Gold Price Today) और सिल्वर की कीमतों (Silver Price Today) में बढ़त देखी गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 18 अक्टूबर को सोने की कीमत 47379 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 23 अक्टूबर को सोने का रेट्स 47805 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. तो इस तरह से सोने की कीमतों में हफ्तेभर में 426 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
चांदी हुई 2100 रुपये महंगी
चांदी की कीमतों की बात करें तो 18 अक्टूबर 2021 को चांदी का भाव 63186 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी की कीमत 65294 रुपये प्रति किलोग्राम थी तो हफ्तेभर में चांदी की कीमतों में करीब 2100 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
तेजी से बढ़ रही सोने की मांग
एक्सपर्ट का मानना है कि पेट्रोल-डीजल और महंगाई तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से फेस्टिव सीजन में गोल्ड की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले दो हफ्तों से लगातार कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता का मानना है कि दिवाली तक सोने की कीमतें 50 हजार के लेवल तक पहुंच सकती हैं.
रिकॉर्ड लेवल से 8,395 रुपये सस्ता है सोना
अगस्त 2020 में सोने ने 56200 रुपये के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. वहीं, आज के समय में गोल्ड की कीमत 47,805 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. बता दें इस समय सोना रिकॉर्ड लेवल से 8,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या है भाव?
दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो इस महीने में अबतक सोने की कीमतों में 1,338 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. बता दें सर्राफा बाजार में 1 अक्टूबर को गोल्ड का भाव 46,467 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी जोकि बढ़कर 47,805 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
सितंबर महीने में बढ़ा गोल्ड का आयात
इस साल सितंबर में सोने का आयात भी कई गुना बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में यह 60.14 करोड़ डॉलर रहा था. वहीं, दूसरी ओर अप्रैल-सितंबर में चांदी का आयात 15.5 फीसदी घटकर 61.93 करोड़ डॉलर रह गया. हालांकि, सितंबर में चांदी का आयात बढ़कर 55.23 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर, 2020 में 92.3 लाख डॉलर रहा था.
इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: