(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price: लगातार दूसरे दिन सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में भी तेजी, यहां चेक करें नये रेट्स
Gold Silver Price: गुरुवार के दिन सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं चांदी के प्राइस में भी बढ़त दर्ज की जा रही. आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट्स.
Gold Silver Price on 12 January 2022: भारत समेत पूरी दुनिया में सोने (Gold) को एक बेहद जरूरी कमोडिटी माना जाता है. सोने के भाव में लगातार उठापटक जारी रहती है. कल जो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोने के भाव में तेजी देखी गई थी वह आज भी जारी है. मार्केट खुलने के साथ ही सोने के भाव में आज तेजी गई है. सोना आज 0.21 फीसदी तेजी के साथ 55,792 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इसके बाद सोने के भाव में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है और यह सुबह 11:30 बजे 55,840 रुपये (Gold Price Today) पर कारोबार कर रहा है.
क्या है चांदी का हाल?
वहीं चांदी की बात करें तो इसकी चमक में आज बढ़ोतरी दर्ज की जा ही है. आज मार्केट में चांदी MCX पर 0.58 फीसदी बढ़त के साथ ही 68,349 रुपये पर खुला है. इसके बाद इसके भाव में तेजी देखी गई है और यह सुबह 11:30 बजे 68,503 रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) पर पहुंच गया है. कल सोना 8 रुपये की मामूली बढ़त के साथ ही 55,817 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 363 रुपये गिरकर 68,000 रुपये पर बंद हुआ था.
क्या है इंटरनेशनल मार्केट क्या है सोने-चांदी का हाल?
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज सोने के भाव में आज तेजी देखी जा रही है. आज सोने का हाजिर भाव 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 1,882.75 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के बात करें तो इसके भाव में आज गिरावट देखी गई है और यह 0.18 फीसदी गिरकर 23.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
क्या है सर्राफा मार्केट का हाल?
वहीं दिल्ली के सर्राफा मार्केट की बात करें तो कल सोने के भाव में मामूली बढ़त देखी गई है. 24 कैरेट सोना 89 रुपये की तेजी के साथ 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो यह 56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी के भाव में कल दिल्ली सर्राफा मार्केट में 677 रुपये की तेजी देखी गई है और यह 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Budget 2023: सैलरीड क्लास की बजट 2023 से हैं कई उम्मीदें, क्या लोगों को मिलेगी टैक्स से राहत?