Gold Price at Record High: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है. सोना जहां 71,500 रुपये के रिकॉर्ड भाव को पार कर गया है, वहीं चांदी की कीमत में 400 रुपये से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 83,000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गई है. ऐसे में यह 83,000 रुपये के लेवल को कभी भी पार कर सकती है.


MCX पर खूब बढ़ रही सोने की चमक


भारत में वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बुधवार को सोना कल के मुकाबले 243 रुपये महंगा होकर 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है. इससे पहले सोना मंगलवार को 71,340 रुपये पर बंद हुआ था.


83,000 रुपये के करीब पहुंचे चांदी के दाम


सोने के साथ-साथ चांदी की चमक में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है और यह रिकॉर्ड 83,000 रुपये के करीब जा रही है. एमसीएक्स पर चांदी का मई वायदा 82,877 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. इसमें आज 427 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है. मंगलवार को चांदी एमसीएक्स पर 82,450 रुपये पर बंद हुई थी.


देश के प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी के रेट-



  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पुणे में 24 कैरेट सोना 72,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • लखनऊ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • जयपुर में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • पटना में 24 कैरेट सोना 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है

  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 72,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव


घरेलू बाजार की तरह ही विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. कॉमैक्स पर गोल्ड जून फ्यूचर्स 5.63 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,359.19 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है. चांदी कॉमैक्स पर मई फ्यूचर्स कॉन्ट्रेक्ट 0.399 डॉलर की तेजी के साथ 28.378 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें-


Godrej Developers: गुरुग्राम रेरा ने लोगों को किया आगाह, गोदरेज के इस प्रोजेक्ट में न करें बुकिंग