Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा! खरीदने से पहले जान लें आज के लेटेस्ट रेट्स
Gold and Silver Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 62 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. यह 51,131 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) पर बिक रहा है.
![Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा! खरीदने से पहले जान लें आज के लेटेस्ट रेट्स Gold Silver Price of 10 September 2022 Sone Chandi ka Price Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा! खरीदने से पहले जान लें आज के लेटेस्ट रेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/6b7ff36337b63e4edeef91b5c56f430c1662797011318279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold and Silver Price Today: भारत में सोने को एक बेहद मूल्यवान धातु के रूप में देखा जाता है. पुराने जमाने से सोने-चांदी में निवेश (Gold Silver Investment) करना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप आज सोने खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको शनिवार यानी 10 सितंबर 2022 (Gold-Silver Price on 10 September 2022) के सोने-चांदी के प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
बता दें कि देश में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 51,150 रुपये है (Today Gold Silver Price). शुक्रवार को यह 51,040 रुपये पर था. ऐसे में सोने के दाम में 110 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं बात करें अगर 22 कैरेट सोने की तो यह 46,900 रुपये पर हैं. कल इसका प्राइस 46,800 रुपये हैं. ऐसे में 22 कैरेट सोने के प्राइस में आज 100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
प्रमुख शहरों के सोने का प्राइस जानें-
दिल्ली की सर्राफा बाजार में सोने का प्राइस में 62 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. यह 51,131 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) पर बिक रहा है. वहीं दिल्ली में चांदी के प्राइस की बात करें तो यह 55,540 रुपये प्रति किलोग्राम (Delhi Gold Price) पर बिक रहा है. चांदी के प्राइस में 579 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का प्राइस है 52,010 रुपये है. वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने का प्राइस 51,000 रुपये हैं. कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
सोने की प्यूरिटी की जांच इस तरह करें-
सोने की बढ़ती कीमतों के कारण कई फेक ज्वेलरी भी मार्केट में मिलने लगी है. ऐसे में ISO (Indian Standard Organization) लोगों को फेक ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क चेक करने की सलाह देता है. 18 कैरेट पर 750 लिखा है, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा है.
इस तरह अपने शहर के सोने का रेट करें पता-
अगर आपको अपने शहर का सोने के प्राइस जानना है तो इसके लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए नए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा आप नए रेट्स को www.ibja.co या ibjarates.com की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
LIC Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स
FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)