Gold Silver Price on 10 May 2023: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही थी, जिस पर आज ब्रेक लग गया. बुधवार 10 मई को घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सोना और चांदी दोनों की चमक फीकी हुई है. आज सोना कल के मुकाबले 0.25 फीसदी यानी 153 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट के साथ 61,266 रुपये पर कारोबार (Gold MCX Price) कर रहा है. वहीं कल की बात करें तो यह 61,419 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की चमक भी हुई कम
सोने के साथ-साथ आज चांदी के दाम में भी कमी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी दो दिन की बढ़त के बाद आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है. दोपहर 12.30 बजे तक चांदी कल के मुकाबले 0.15 फीसदी यानी 117 रुपये प्रति किलोग्राम कम 77,339 रुपये (Silver MCX Price) पर कारोबार कर रही है. कल चांदी वायदा बाजार में 77,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
चार महानगरों में गोल्ड रेट्स-
- नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- कोलकाता- 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- मुंबई- 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
- चेन्नई-22 कैरेट सोना 57,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
चार महानगरों में सिल्वर रेट्स-
- नई दिल्ली- चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.
- मुंबई- चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.
- कोलकता- चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.
- चेन्नई- चांदी 82,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-
इतने अरब डॉलर का फंड जुटाने में लगी Byju’s, मुश्किलें कम होने की उम्मीद