Gold Silver Rate on 11 May 2023: भारत में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है. ऐसे में इस दौरान सोने-चांदी की डिमांड (Gold Silver Price) बढ़ जाती है. अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज शुरुआती दौर में सोने की कीमत में बढ़त के बाद दिन में 12.30 तक इसके दाम में गिरावट देखा जा रहा है. गुरुवार को सोना 61,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था (Gold MCX Price), जिसके बाद इसमें 40 रुपये यानी 0.07 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 61,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल की बात करें तो गोल्ड 61,270 रुपये पर बंद हुआ था.
सिल्वर के दाम भी हुए कम?
सोने के अलावा चांदी की चमक में भी आज कमी देखी जा रही है. मार्केट खुलने के साथ ही चांदी वायदा बाजार में 76,555 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver MCX Price) पर कारोबार कर रही थी. फिर इसकी कीमत में और गिरावट दर्ज की गई और यह 578 रुपये यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 76,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कल चांदी 76,688 रुपये पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सोने की कीमत में आज 0.2 फीसदी की बढ़त के बाद यह 2,032.58 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं अमेरिका में गोल्ड के दाम की बात करें तो इसमें भी 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 2,041.80 डॉलर प्रति औंस पर है.
मुख्य शहरों में क्या है सोने-चांदी का हाल-
- नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 22 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई- 22 कैरेट सोना 57,370 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें-