Gold Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा, जानिए अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट
Gold Silver Rate on 2 June: आज सोने और चांदी की कीमत में बढ़त देखी जा रही है. ऐसे में चेक करें की आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर के दाम क्या हैं.
![Gold Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा, जानिए अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट Gold Silver Price on 2 June 2023 Gold Silver Increases Check Latest Price City Wise Lucknow Patna Noida Gold Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा, जानिए अपने शहर के गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/bcc04d10f76a3f09301afb4e677402881685686959899279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate on 2 June 2023: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी कीमत (Gold Silver Price) में बढ़त दर्ज की जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में सोना और चांदी शुक्रवार 02 जून 2023 को हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे पहले सोने की बात करें तो आज यह 60,275 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है. इसके बाद सोने की कीमत में और बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11.30 बजे तक 370 रुपये यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 60,289 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर बिक रहा है. कल सोना 59,919 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत में दर्ज की जा रही बढ़त?
सोने के अलावा चांदी के दाम में भी आज बढ़त दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार में चांदी आज 72,999 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ नरमी दिखाई दी है और यह 214 रुपये यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 72,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. कल की बात करें तो शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 72,594 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
चार महानगरों में सोने-चांदी के लेटेस्ट दाम-
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,150 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 61,505 रुपये, चांदी 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- दिल्ली- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,100 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
बड़े शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम-
- पटना- 24 कैरेट सोना 61,150 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे- 24 कैरेट सोना 61,100 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
- कटक- 24 कैरेट सोना 61,100 रुपये, चांदी 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम
- चंडीगढ़- 24 कैरेट सोना 61,250 रुपये, चांदी 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें-
Vedanta Debt Repayment: जिन कंपनियों से होती रही टक्कर, उनसे भी कर्ज लेने पर मजबूर हुई वेदांता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)