Gold Silver Rate on 25 May 2023: आज सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. कल वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद आज भी गोल्ड और सिल्वर के रेट (Gold Silver Price Today) में कमी देखी जा रही है. गुरुवार यानी 25 मई, 2023 को सोना रिकॉर्ड 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया है. सुबह 11.30 बजे तक इसमें 165 रुपये यानी 0.28 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 59,695 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच (Gold Price Today) गया है. वहीं कल की बात करें तो बुधवार को सोना 59,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में गिरावट जारी-
चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें भी गिरावट का सिलसिला जारी है. चांदी आज शुरुआती दौर से ही लाल निशान पर कारोबार कर रही है और सुबह 11.30 मिनट पर यह 70,705 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) पर पहुंच गई है. इसमें कल के मुकाबले 381 रुपये यानी 0.54 फीसदी की कमी देखी जा रही है. कल मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार पर चांदी 71,086 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है चांदी का हाल?
घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver International Price) में गिरावट देखी जा रही है. सोना आज 1.957.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 23.02 डॉलर प्रति औंस पर है. अमेरिका में सोने के दाम में 0.3 फीसदी की मामूली कमी देखी गई है और यह 1,958.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम जानें-
- नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,050 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 22 कैरेट सोना 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,050 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 22 कैरेट सोना 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,050 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई-22 कैरेट सोना 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें-
US Rating Cut: डिफॉल्ट होने के खतरे के बीच नई मुसीबत, अब फिच रेटिंग ने दिया अमेरिका को तगड़ा झटका