Gold Silver Price Today: लौटी सोने की चमक, चांदी में भी दर्ज की जा रही बढ़त, जानें बड़े शहरों में कितना हुआ भाव
Gold Silver Rate on 26 May: शुक्रवार के दिन सोने और चांदी दोनों की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी के बाद भी गोल्ड 60,000 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है.
![Gold Silver Price Today: लौटी सोने की चमक, चांदी में भी दर्ज की जा रही बढ़त, जानें बड़े शहरों में कितना हुआ भाव Gold Silver Price on 26 May 2023 Gold Silver Are trending at higher rates in MCX check city wise price Gold Silver Price Today: लौटी सोने की चमक, चांदी में भी दर्ज की जा रही बढ़त, जानें बड़े शहरों में कितना हुआ भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/bbff039da5ce381641de133c87e81a791685082137563279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Rate on 26 May 2023: गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के दाम (Gold Silver Price Today) आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 26 मई, 2023 को गोल्ड वायदा बाजार (Multi Commodity Exchange) में शुरुआती दौर पर 59,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद सुबह 11.30 बजे तक इसमें और बढ़त देखी गई है. यह 137 रुपये यानी 0.23 फीसदी के तेजी के साथ 59,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं कल सोना 59,460 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी में भी दर्ज की जा रही तेजी-
सोने के अलावा आज चांदी की कीमतों में भी बढ़त दर्ज की जा रही है. चांदी आज 70,405 रुपये पर शुरुआती दौर में कारोबार कर रही थी. वहीं सुबह 11.30 बजे तक इसकी कीमत में 458 रुपये यानी 0.65 फीसदी प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है और यह 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. गुरुवार के दिन चांदी के दाम में कमी देखी जा रही थी और यह 70,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
प्रमुख शहरों में क्या है गोल्ड-सिल्वर के नए रेट्स-
- नई दिल्ली- 22 कैरेट गोल्ड 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
- चेन्नई- 22 कैरेट गोल्ड 56,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
- कोलकाता- 22 कैरेट गोल्ड 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- मुंबई- 22 कैरेट गोल्ड 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी का भाव-
शुक्रवार को घरेलू बाजार की तरह ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी (Gold Silver Price at International Market) की कीमत में बढ़त दर्ज की जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ ही 1,945.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिका में सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ ही 1,945 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो इसमें भी आज 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 22.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Startup Angel Tax: भारतीय स्टार्टअप को बड़ी राहत, दूर होगी फंडिंग की कमी, CBDT ने दी ये छूट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)