Gold Silver Rate: 61,000 के रिकॉर्ड स्तर के पार हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, जानिए देश के बड़े शहरों के ताजा दाम
Gold Silver Price: गुरुवार के दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की दाम में इजाफा हुआ है. जानते हैं प्रमुख शहरों में गोल्ड-सिल्वर के दाम.
![Gold Silver Rate: 61,000 के रिकॉर्ड स्तर के पार हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, जानिए देश के बड़े शहरों के ताजा दाम Gold Silver Price on 4 May 2023 Gold Price crosses record mark of 61000 know city wise price Gold Silver Rate: 61,000 के रिकॉर्ड स्तर के पार हुआ सोना, चांदी में तेजी जारी, जानिए देश के बड़े शहरों के ताजा दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/94999bf4de5f4ae4e831df9249dc69691683183456268279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gold Silver Price on 4 May 2023: सोने की कीमत में गुरुवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. आज सोना जहां 61,000 के पार चला गया, वहीं चांदी 76,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है. 4 मई, 2023 को सोना 61,200 रुपये पर खुला था, लेकिन बाद में यह 61,400 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था. सुबह 11.25 मिनट तक सोना कल के मुकाबले 0.69 फीसदी यानी 363 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 61,328 रुपये पर कारोबार (Gold Price Today) कर रहा है. कल सोना 60,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्या है चांदी का हाल?
सोने के अलावा चांदी के दाम में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चांदी 76,284 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली है. इसके बाद सुबह 11.30 मिनट तक इसकी कीमत में कुछ गिरावट आई है और यह 800 रुपये या 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार (Silver Price Today) कर रही है.
इंटरनेशनल बाजार में क्या है हाल?
सोने की कीमत में घरेलू के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट (Gold Silver International Price) में भी तेजी दर्ज की जा रही है. कई ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान जताया है कि सोना साल के अंत तक 63,000 के स्तर को पार कर जाएगा. HDFC सिक्योरिटीज का कहना है कि सोने की कीमत इस साल तक 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह सकती है. आज इंटरनेशनल मार्केट में सोना 2,040.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो यह 25.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम-
नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 22 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम
चेन्नई-22 कैरेट सोना 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 82,800 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता-22 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें-
Vande Bharat Express: नॉर्थ ईस्ट को पीएम मोदी का गिफ्ट, शुरू होने वाली है खास ‘वंदे भारत’ ट्रेन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)