Gold Silver Rate: भाई दूज के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़े दाम, जानें आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर के दाम
Gold Silver Price Today: भाई दूज के दिन अगर आप अपनी बहन को सोना-चांदी के गहने गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
Gold Silver Rate on 15 November 2023: आज भाई दूज (Bhai Dooj 2023) का त्योहार बहुत हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं. अगर इस खास दिन आप अपनी बहन को गोल्ड या सिल्वर की ज्वैलरी गिफ्ट (Bhai Dooj 2023 Gifts) करने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आज सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए गए हैं. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 60,166 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर (Gold Rate on Bhai Dooj 2023) पर खुला है. इसके बाद सोने की कीमत में और बढ़त दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 135 रुपये यानी 0.22 फीसदी महंगा होकर 60,200 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. वहीं सोमवार को सोना 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है.
चांदी भी हुई महंगी
सोने के अलावा चांदी की कीमत में आज यानी 15 नवंबर 2023 को बढ़ोतरी (Silver Rate on Bhai Dooj 2023) दर्ज की जा रही है. वायदा बाजार में आज चांदी 71,794 रुपये प्रति किलोग्राम रुपये के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसकी कीमत में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह कल के मुकाबले 263 रुपये यानी 0.37 फीसदी महंगा होकर 71,856 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन चांदी वायदा बाजार में 71,856 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
15 नवंबर, 2023 को प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट-
- चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम
- दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना- 24 कैरेट गोल्ड 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम
इंटरनेशनल मार्केट में क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट?
घरेलू के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना और चांदी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.20 फीसदी महंगा होकर 1,966 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी कल के मुकाबले 0.43 फीसदी महंगा होकर 23.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-