Gold Silver Price: बजट से पहले चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, सोना भी हुआ महंगा
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 48,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 48,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी 2,915 रुपये के उछाल के साथ 68,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,495 रुपये प्रति किलोग्राम का था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘केन्द्रीय बजट से पहले दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 132 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,844.35 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
पिछले साल भारत में 35% कम रही सोने की डिमांड
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 2020 में गोल्ड डिमांड में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 2020 में वैश्विक स्तर पर गोल्ड डिमांड 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. भारत की बात करें तो यहां भी गोल्ड डिमांड में 35.34 फीसदी की बड़ी गिरावट रही और पिछले साल 2020 में महज 446.4 टन गोल्ड की डिमांड रही. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2020 गोल्ड डिमांड ट्रेंड रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 2019 में 690.4 टन की गोल्ड डिमांड थी. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक, कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन और गोल्ड के रिकॉर्ड भाव के चलते इसकी मांग में गिरावट आई थी.