Gold Silver Price Today : बढ़ने लगी है गोल्ड की खरीदारी, जानें क्या भाव चल रहा है
घरेलू बाजार में गोल्ड खरीदने का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है. कोरोना की दूसरी लहर से पैदा अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में यह बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड खरीदारी के लिए खुला है.
यूएस डॉलर के महंगा होने और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत पिछले साढ़े चार महीने के निचले स्तर पर आ गई. हालांकि भारत में बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 527 रुपये बढ़ कर 48,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.
घरेलू बाजार में गोल्ड खरीदारी में तेजी
घरेलू बाजार में गोल्ड खरीदने का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया है. कोरोना की दूसरी लहर से पैदा अनिश्चितता की वजह से गोल्ड में यह बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत गोल्ड खरीदारी के लिए खुला है. बृहस्पतिवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड स्थिर रहा. बृहस्पतिवार को इसके दाम 48,783 रुपये प्रति ग्राम पर रहा. वहीं सिल्वर 0.07 फीसदी घट कर 71,361 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
दिल्ली मार्केट में बढ़ा गोल्ड
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को गोल्ड में 527 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 48,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,062 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी में भी 1043 रुपये की बढ़त हुई और यह 71,775 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का भाव 1908 डॉलर प्रति औंस पर गया. बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में स्पॉट गोल्ड 49051 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 48815 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. कॉमेक्स में गोल्ड को 1876 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है. वहीं 1920 डॉलर पर रेजिस्टेंस. वही एमसीएक्स में गोल्ड में 48300 पर सपोर्ट और 49 हजार पर रेजिस्टेंस मिलता दिख रहा है.
उदय कोटक ने दिया सरकार को सुझाव, अर्थव्यवस्था बचाने के लिए और ज्यादा करेंसी नोट छापें