Gold and Silver Rates: गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट, जानें कहां पहुंची कीमतें
Gold Silver Price Today 25 January 2021: सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.05 फीसदी घट कर 49,116 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.39 फीसदी गिर कर 66,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
पिछले कुछ सेशन के दौरान प्रॉफिट बुकिंग की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू मार्केट में सोमवार को दोनों के रेट गिर गए. अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन के साथ ही रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों ने अर्थव्यवस्था के लिए 1.9 ट्रिलयन डॉलर के राहत पैकेज पर चर्चा की. इससे ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम बढ़ गए. महंगाई से हेजिंग के लिए निवेशक गोल्ड में निवेश करते हैं. इससे इसकी कीमतें बढ़ती हैं.
एमसीएक्स में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें घटीं
सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.05 फीसदी घट कर 49,116 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.39 फीसदी गिर कर 66,900 रुपये प्रति किलो पर आ गया. शुक्रवार को दिल्ली में गोल्ड 263 रुपये गिर कर 46,861 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 806 रुपये गिर कर 66,032 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अहमदाबाद में सोमवार को स्पॉट गोल्ड 48290 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 49,095 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड चढ़ा
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़ कर 1858.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड में थोड़ा बदलाव दिखा और यह 1856.60 डॉलर प्रति औंस पर बिका. चाइनीज न्यू ईयर की खरीदारी की बदौलत फिजिकल गोल्ड के डिमांड में बढ़ोतरी हुई. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1173.25 टन पर पहुंच गई.सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 0.9 फीसदी बढ़ कर 25.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गJया. प्लेटिनम 0.6 फीसदी बढ़ कर 1105.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. वहीं प्लेडियम 0.1 फीसदी बढ़ कर 2,355.83 डॉल प्रति औंस पर पहुंचा.
IRFC IPO: आज अलॉट होगा आईआरएफसी का शेयर, ऐसे करें चेक आपको मिला या नहीं?
हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें कॉन्ट्रैक्ट के इन 5 शब्दों का अर्थ, नहीं तो होगी परेशानी