Gold Silver: सुनहरी धातु सोना और चमकीली धातु चांदी आज फिर तेजी के साथ ऊपरी दायरे में दिखाई दे रही हैं. सोना आज वायदा बाजार में तो बढ़त के साथ कारोबार कर ही रहा है. रिटेल बाजार में भी स्थिति कमोबेश ऐसी ही है.


एमसीएक्स पर कैसे हैं सोना और चांदी के दाम
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 143 रुपये की तेजी के साथ 50,679 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. चांदी के दाम में भी आज उछाल बना हुआ है और ये 54,581 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है. इसमें 174 रुपये की तेजी दर्ज की जा रही है.


सोना अपने उच्च स्तर से करीब 5000 रुपये सस्ता
इस समय सोना अपने ऑलटाइम हाई लेवल से करीब 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है और ये इस लिहाज से खरीदारी के लिए उपयुक्त लग रहा है. आगे चलकर त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ेगी और ये अधिक ऊंचे स्तर तक जा सकता है. इस लिहाज से भी कुछ कमोडिटी जानकार सोने में खरीदारी के लिए अभी सही समय बता रहे हैं. 44


चेक करें अपने शहर का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


सोना असली है या नकली इस तरह करें पता
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व के शेयरधारकों को मिलेगी बोनस शेयर की सौगात, 6 फीसदी के करीब चढ़ा शेयर


Adani Enterprises AGM 2022: गौतम अडानी ने कहा- भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटे, 70 अरब डॉलर का कर रहे हैं खर्च