Gold Silver Price: सोने के दाम में आज हल्की गिरावट देखी जा रही है पर चांदी आज बेतहाशा सस्ती होकर मिल रही है. अगर आप त्योहारी सीजन में सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो चांदी की खरीदारी करने के लिए आज बेहतरीन मौका है. चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है और ये 750 रुपये से भी ज्यादा सस्ती हुई है. वायदा बाजार में आज चांदी के लिए निगेटिव सेंटीमेंट के लिए इसके दाम में सुस्ती देखी जा रही है.
वायदा बाजार में सोने के दाम
वायदा बाजार में आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मामूली 42 रुपये की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इसके अक्टूबर वायदा में 49,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे जा रहे हैं. वहीं चांदी की बात करें तो ये कीमती मेटल आज जबरदस्त सस्ती होकर मिल रही है. चांदी के दाम 747 रुपये की गिरावट के साथ 55,486 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. ये इसके दिसंबर वायदा के दाम हैं.
क्या कहते हैं जानकार
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट के कारण ग्लोबल मंदी आने का जो डर है-वो कीमती मेटल्स पर भी असर डाल रहा है. डॉलर की जबरदस्त तेजी के आगे गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ रही है और इसका कारण है कि दुनिया के बड़े-बड़े केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के इस हफ्ते आने वाले बयानों के आधार पर माना जा सकता है कि सोने की कीमत में इस सप्ताह गिरावट या अस्थिरता ही देखी जा सकती है.
गोल्ड के लिए आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिए - 49500 रुपये के ऊपर जाने पर 49700 के टार्गेट के लिए खरीदें
बिकवाली के लिए- 49300 रुपये के नीचे जाने पर 49100 रुपये के टार्गेट के लिए बेचें
ये भी पढ़ें