(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gold Silver Price: सोना और चांदी आज सस्ते हुए या महंगे, जानें आपके शहर में क्या हैं गोल्ड और सिल्वर के दाम
Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि दिल्ली और मुंबई में ये बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं.
Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में आज सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है और ये निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. अगर सोना खरीदने के लिए आप अक्षय तृतीया का मौका देखते हैं तो बता दें कि इससे पहले आज सोना और चांदी सस्ते हुए हैं.
MCX पर सोने और चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना और चांदी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. एमसीएक्स पर सोना आज 124 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ
51,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये ट्रेड जून वायदा के लिए देखा जा रहा है.
एमसीएक्स पर चांदी आज 156 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसके दाम 64,812 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बने हुए हैं. चांदी का ये ट्रेड मई वायदा के लिए देखा जा रहा है.
दिल्ली के बाजार में आज सोने का दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने का दाम तेजी के साथ दिखाई दे रहा है. 22 कैरेट सोने का दाम 50 रुपये की तेजी के साथ 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखा जा रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 52,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
मुंबई के सर्राफा बाजार में सोने का दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का दाम 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखा जा रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 52,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 372 अंक टूटकर 57,000 के नीचे फिसला