Gold Silver Price: कीमती मेटल्स में आज सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने में भी उछाल है और चांदी भी जबरदस्त चमक बिखेर रही है. सोना आज 50,800 के ऊपर निकल गया है और चांदी 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है. 


एमसीएक्स पर कैसे हैं सोना और चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 231 रुपये या 0.46 फीसदी की बढ़त के बाद 50,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये दाम अगस्त वायदा के लिए है. वहीं चांदी में 548 रुपये या 0.91 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और 60,494 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. 


दिल्ली में आज सोने का दाम
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 47650 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने के लिए प्रति 10 ग्राम 51980 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 


मुंबई के सोने के रेट
मुंबई में आज 22 कैरेट सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 47650 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने के लिए प्रति 10 ग्राम 51980 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 


जयपुर के सोने के रेट
जयपुर में आज  22 कैरेट सोने का रेट 47800 रुपये के स्तर पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोने का दाम 52130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. 


लखनऊ में सोने के रेट
लखनऊ में आज  22 कैरेट सोने का रेट 47800 रुपये के स्तर पर बना हुआ है और 24 कैरेट सोने का दाम 52130 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


Rupee Vs Dollar: रुपये में जोरदार गिरावट, डॉलर के मुकाबले 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा


LPG Connection Rate Hike: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेना हुआ महंगा, इतनी बढ़ गई कीमतें, जानें कब से लागू