Gold Silver Price: शादी के सीजन में सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर, जानें आज कितने नीचे आए हैं रेट
Gold Silver Price: अगर आप भी सोने, चांदी के सिक्के या ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन खरीदारी के लिए अच्छा साबित हो सकता है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल आज सस्ती हुई हैं.
Gold Silver Price: सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज सोना और चांदी (Gold & Silver Price) दोनों आपको सस्ते मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. डॉलर (Dollar Rate) की कीमतों में मजबूती आने से सोना और चांदी के दाम नीचे आ रहे हैं. इस वेडिंग सीजन (Wedding Season) में अगर आप सोने के गहनों, चांदी के सिक्कों आदि की खरीदारी (Gold Silver Shopping) करना चाहते हैं तो आज आपके लिए अच्छा मौका बन रहा है.
जानिए आज MCX पर सोने का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का रेट आज निचले दायरे में है और इसमें 115 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 52,429 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. सोने में 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है जबकि चांदी में करीब 400 रुपये की गिरावट के साथ भाव देखे जा रहे हैं.
MCX पर चांदी का रेट जानें
एमसीएक्स पर चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. चांदी के दिसंबर वायदा में 386 रुपये या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और इसमें 61,290 रुपये प्रति किलो के रेट देखे जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्रियल मांग में कमी आने के चलते भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम आज भी नीचे बने हुए हैं. सोना 4.05 डॉलर या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1,749.95 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बना हुआ है. वहीं सिल्वर 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 21.218 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है.
सोने के लिए आज क्या है जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज सोने के लिए गिरावट में कारोबार का नजरिया है और इसके 52500-52600 लेवल पर खुलने के बाद 52300-52800 के बीच की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद बन रही है.
सोने के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 52600 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 52800 रुपये, स्टॉपलॉस 52500
बिकवाली के लिएः 52400 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 52200 स्टॉपलॉस 52500
सपोर्ट 1- 52380
सपोर्ट 2- 52220
रेसिस्टेंस 1- 52730
रेसिस्टेंस 2- 52910
ये भी पढ़ें
IPO: खुल गया धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ, जानिए इश्यू का प्राइस बैंड और GMP सहित अन्य जरूरी बातें