Gold Silver Price: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,889 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने की ये गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा मौका बना रही है और आने वाले दिनों में अगर सोने के दाम और कम होते हैं तो इसकी मांग और बढ़ सकती है.


चांदी में दिखी आज तेजी


हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 58,336 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार के आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे की तेजी रही. इसका कारण विदेशों में डॉलर का कमजोर होना और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का होना था.


शुरुआती कारोबार में ही सोना और चांदी दिखा रहे थे मिलाजुला कारोबार


आज सर्राफा बाजार में ट्रेड शुरू होने के साथ ही सोना और चांदी मिलाजुला कारोबार दिखा रहे थे. जहां सोना कमजोरी के साथ धीरे-धीरे नरम रुख के साथ ट्रेड कर रहा था वहीं चांदी में लिवाली आने से इसके दाम मजबूती हासिल कर रहे थे.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के दाम


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,653.25 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि बैंक आफ जापान और ईसीबी नीतिगत फैसलों के बाद डॉलर में तेजी लौटने के बाद कॉमेक्स में सोने का पिछला हाजिर भाव 1,653.25 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. 


सोना और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव बरकरार


पिछले कुछ समय से सोना और चांदी के दाम में उतार चढ़ाव बरकरार है और त्योहारी समय में सोना सस्ता रहा जिससे लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. बीते धनतेरस, दीपावली और भाई-दूज के त्योहार के समय पर सोने-चांदी की शानदार बिक्री देखी गई है. 


देश में शादियों का सीजन करीब


देश में अब देवोत्थान एकादशी के दिन से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा और इसके बाद जोरदार तरीके से सोने और चांदी के लिए मांग बढ़ेगी, ऐसा सुनारों और ज्वैलरी कारोबारियों को अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Forex Reserve: फिर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 3.85 अरब डॉलर घटकर 524.52 अरब डॉलर तक नीचे आया