Gold Silver Price Today 30 October: धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन, आज सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया. आज यानी 30 अक्टूबर 2021 (Gold Price 30 October 2021) 24 कैरेट सोना 48,050 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह 64,600 प्रति किलो (Silver Price 30 October 2021) बिक रहा है. चांदी के प्राइस में 400 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई है.  


आपको बता दें कि गोल्ड ज्वैलरी के प्राइस में देश भर में अलग-अलग होते है. हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), स्टेट टैक्स (State Tax) और मेकिंग चार्जेज (Making Charges) लगाता है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 47,000 से लेकर 47,050 प्रति 10 ग्राम है.


वहीं चेन्नई में सोने का दाम 22 कैरेट सोने का दाम 45,120 प्रति 10 ग्राम है. वहीं दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 24 कैरेट सोने का दाम 49,220 है. वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 48,050 प्रति 10 ग्राम है और कोलकाता में 50,050 प्रति 10 ग्राम है.


अपने शहर के सोने के दाम पता करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Hike : भारत के दोस्त देशों पर टिकी नजरें, Petrol-Diesel के दाम घटाने में ये देश कर सकते हैं मदद


Rising Inflation Worry : बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुये HDFC के चेयरमैन Deepak Parekh बोले, सस्ता कर्ज सदा के लिये नहीं रह सकता