Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी (Gold and Silver) के दाम में आज तेजी का रुख बना हुआ है. बुलियन मार्केट (Bullion Market) में खरीदारी का सेंटीमेंट मजबूत होने से सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं अपनी चमक बिखेर रही हैं. सोना इस समय तेजी के दायरे में ट्रेडिंग कर रहा है. 


MCX पर सोने के दाम
एमसीएक्स पर सोना आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और रिटेल के मुकाबले वायदा कारोबार के ट्रेड में आज हल्की तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्स पर सोना 99 रुपये या 0.19 फीसदी की तेजी के बाद 51,368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है.


MCX पर चांदी का दाम
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का जुलाई वायदा जोरदार उछाल के साथ बना हुआ है. चांदी में 294 रुपये या 0.63 फीसदी की उछाल देखी जा रही है जिसके बाद चांदी में 62,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. 


दिल्ली में सोने का दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने का रिटेल दाम देखें तो इसमें 500 रुपये का उछाल देखा जा रहा है. 22 कैरेट सोने के दाम में 500 रुपये की तेजी के बाद 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड चल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 540 रुपये की बढ़त के बाद 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार देखा जा रहा है.


मुंबई में सोने का दाम
मुंबई में 22 कैरेट सोने के दाम में 500 रुपये की तेजी के बाद 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड चल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोने के दाम 540 रुपये की बढ़त के बाद 52470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Aether Industries IPO एथर इंडस्ट्रीज की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग, 21 फीसदी की तेजी के साथ शेयर कर रहा ट्रेड


Crude Oil: जल्द देश में घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, OPEC देशों का कच्चे तेल पर नया फैसला करेगा मदद